Ambedkar Nagar News: फूफा के साथ गए युवक का आठ दिन से नहीं है सुराग — परिवार के मासूम बच्चे रो-रोकर कर रहे गुहार

rojgro101@gmail.com
2 Min Read

अंबेडकरनगर। जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार निवासी मंगल विश्वकर्मा बीते 1 नवंबर से लापता हैं। परिवार का आरोप है कि उनके फूफा अर्विंद उन्हें “महिला दिखाने” के बहाने घर से लेकर गए थे, जिसके बाद से दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा।

मंगल विश्वकर्मा के घर में तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी मां का निधन 26 जनवरी को हो चुका है। अब पिता के लापता होने से परिवार गहरी परेशानी में है। मासूम बच्चे रो-रोकर अपने पिता को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं

बेटी मानसी ने बताया —

“हमारे पापा को फूफा जी ले गए थे, बोले थे लड़की दिखाने जा रहे हैं। तब से फोन बंद है। फूफा भाग गए हैं, पापा का कुछ पता नहीं चल रहा।”

बच्चों ने बताया कि उनके फूफा अर्विंद का घर मिंजिवियन (Mengilgan) में है, जहां उनकी दुकान भी है, लेकिन वहां भी दुकान बंद मिली है।

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, जांच जारी

इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना आलापुर पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है और जल्द ही सभी तथ्यों का सत्यापन किया जाएगा।

परिवार का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे।

रामनगर क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से युवक की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है।

दुष्यंत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट — अंबेडकरनगर पोस्ट।

Share This Article
Leave a Comment