Ambedkar Nagar News: तालाब में बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

rojgro101@gmail.com
1 Min Read

अंबेडकरनगर।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भत्तेपुर बड़ा गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में एक बालिका का शव देखा गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस टीम ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत बालिका की पहचान भत्तेपुर गांव निवासी नंदलाल की पुत्री नेहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह एक-दो दिन से घर से लापता थी। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

जलालपुर से आज तो श्रीवास्तव के साथ

दुशेंद कुमार, अंबेडकरनगर पोस्ट, अंबेडकरनगर।

Share This Article
Leave a Comment