दबंगों की करतूत से इलाके में दहशत, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज
अम्बेडकरनगर।
जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र में दबंगई की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे पेड़ से बांध दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
पीड़ित की पहचान उकरा गांव निवासी मानवेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित के अनुसार, 4 दिसंबर की रात वह चंदैनी स्थित पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने गया था। पेट्रोल पंप बंद मिलने पर वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में खड़े जानवर को हटाने के लिए उसने वाहन का हॉर्न बजाया, जिस पर विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर चंदैनी निवासी शिवनाथ पुत्र रामलोट, उसके बेटे आकाश, दीपू सहित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए देर रात बाहर निकलने पर आपत्ति जताई और फिर डंडे व सरिया से युवक पर हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई।
आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने युवक को शिवनाथ के घर के सामने लगे अर्जुन के पेड़ से बांध दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर युवक को पेड़ से मुक्त कराया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
पीड़ित ने अकबरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में संज्ञान में लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
इस संबंध में कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
