अंबेडकर नगर (समनपुर): अंबेडकर नगर जिले के समनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा सुलेमपुर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रोजगार की तलाश में घर से निकले 22 वर्षीय अभिषेक का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों का आरोप है कि प्रेम विवाह के चलते अभिषेक की जान को खतरा है और उसके साथ शहर में मारपीट की गई है।
रोजगार के बहाने निकला था घर से अभिषेक की बहन गायत्री ने बताया कि उनका भाई 14 दिसंबर को यह कहकर घर से निकला था कि वह शहर जाकर काम करेगा। 15 दिसंबर को उसने फोन पर सूचना दी कि वह ग्रेटर नोएडा पहुँच गया है। मां से उसकी लगातार बातचीत होती थी, लेकिन अचानक संपर्क टूट गया।
प्रेम विवाह और ‘लव ट्रायंगल’ का पेच मामले में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि अभिषेक ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। परिजनों का गंभीर आरोप है कि इस प्रेम कहानी में अब एक ‘तीसरे युवक’ की एंट्री हो गई है। इसी तीसरे शख्स के दखल के बाद अभिषेक और उसकी पत्नी के रिश्तों में दरार आई और अब अभिषेक लापता है।
मोबाइल किसी और के पास, मारपीट का आरोप गायत्री का कहना है कि अभिषेक शहर में सुरक्षित नहीं है। उसे सूचना मिली है कि अभिषेक के साथ मारपीट की गई है और उसे चोटें भी आई हैं। सबसे संदिग्ध बात यह है कि अभिषेक का मोबाइल फोन किसी दूसरे युवक के पास है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका गहरा गई है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल परिजनों ने जब स्थानीय समनपुर पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने घटना स्थल ‘ग्रेटर नोएडा’ होने का हवाला देते हुए वहां जाकर शिकायत करने की बात कही। थक-हारकर अब अभिषेक की बहन ने पुलिस अधीक्षक (SP) अंबेडकर नगर से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का निर्णय लिया है।
