अंबेडकर नगर: प्रेम प्रसंग और ‘तीसरे’ की एंट्री ने बढ़ाई मुश्किलें, लापता अभिषेक के साथ अनहोनी की आशंका

Vijay
मेरे बारे में (About the Reporter) नाम: Vijay पद: स्थानीय समाचार संवाददाता (Local News Reporter) कार्य क्षेत्र: अम्बेडकर नगर एवं आसपास के जिले, उत्तर प्रदेश Vijay...
3 Min Read
Abhishek Missing Case Ambedkar Nagar Sammanpur

अंबेडकर नगर (समनपुर): अंबेडकर नगर जिले के समनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा सुलेमपुर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रोजगार की तलाश में घर से निकले 22 वर्षीय अभिषेक का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों का आरोप है कि प्रेम विवाह के चलते अभिषेक की जान को खतरा है और उसके साथ शहर में मारपीट की गई है।

रोजगार के बहाने निकला था घर से अभिषेक की बहन गायत्री ने बताया कि उनका भाई 14 दिसंबर को यह कहकर घर से निकला था कि वह शहर जाकर काम करेगा। 15 दिसंबर को उसने फोन पर सूचना दी कि वह ग्रेटर नोएडा पहुँच गया है। मां से उसकी लगातार बातचीत होती थी, लेकिन अचानक संपर्क टूट गया।

प्रेम विवाह और ‘लव ट्रायंगल’ का पेच मामले में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि अभिषेक ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। परिजनों का गंभीर आरोप है कि इस प्रेम कहानी में अब एक ‘तीसरे युवक’ की एंट्री हो गई है। इसी तीसरे शख्स के दखल के बाद अभिषेक और उसकी पत्नी के रिश्तों में दरार आई और अब अभिषेक लापता है।

मोबाइल किसी और के पास, मारपीट का आरोप गायत्री का कहना है कि अभिषेक शहर में सुरक्षित नहीं है। उसे सूचना मिली है कि अभिषेक के साथ मारपीट की गई है और उसे चोटें भी आई हैं। सबसे संदिग्ध बात यह है कि अभिषेक का मोबाइल फोन किसी दूसरे युवक के पास है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका गहरा गई है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल परिजनों ने जब स्थानीय समनपुर पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने घटना स्थल ‘ग्रेटर नोएडा’ होने का हवाला देते हुए वहां जाकर शिकायत करने की बात कही। थक-हारकर अब अभिषेक की बहन ने पुलिस अधीक्षक (SP) अंबेडकर नगर से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का निर्णय लिया है।

Share This Article
Follow:
मेरे बारे में (About the Reporter) नाम: Vijay पद: स्थानीय समाचार संवाददाता (Local News Reporter) कार्य क्षेत्र: अम्बेडकर नगर एवं आसपास के जिले, उत्तर प्रदेश Vijay एक स्वतंत्र और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले स्थानीय समाचार संवाददाता हैं। वे अम्बेडकर नगर जिले से जुड़ी प्रशासनिक, सामाजिक, विकासात्मक और जनहित की खबरों को निष्पक्ष, संतुलित और तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करते हैं। उनकी रिपोर्टिंग आधिकारिक बयानों, प्रत्यक्ष जानकारी और सत्यापन पर आधारित होती है।
Leave a Comment