अंबेडकरनगर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Vijay
मेरे बारे में (About the Reporter) नाम: Vijay पद: स्थानीय समाचार संवाददाता (Local News Reporter) कार्य क्षेत्र: अम्बेडकर नगर एवं आसपास के जिले, उत्तर प्रदेश Vijay...
3 Min Read
ambedkar nagar me avaidh atikraman par bulldozer action

राजेसुलतानपुर बाजार में जाम से राहत के लिए संयुक्त कार्रवाई

अम्बेडकरनगर।
जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है। नगर पंचायत, राजस्व विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में राजेसुलतानपुर बाजार क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम को स्थानीय विरोध और कड़ी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा, लेकिन चिन्हांकन के बाद अतिक्रमण को हटवा दिया गया।

यह कार्रवाई आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र राजेसुलतानपुर में की गई, जहां आए दिन भारी जाम की समस्या बनी रहती थी। बाजार और चौराहों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, अस्थायी दुकानें और अन्य अतिक्रमण वाहनों की आवाजाही में बाधा बन रहे थे, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

🗣️ स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि

“यदि थोड़ा समय दिया जाता, तो वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेते।”

हालांकि प्रशासन की कार्रवाई में कुछ लोगों को आर्थिक नुकसान भी हुआ, जिसे स्थानीय लोगों ने स्वाभाविक बताया।

⚠️ पुनः अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी

नगर पंचायत टीम ने अतिक्रमण हटाते समय कड़ी चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा अवैध अतिक्रमण किया गया, तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अनुपालन नहीं होने के कारण यह कदम उठाना पड़ा।

🚓 पुलिस बल रहा तैनात

कार्रवाई के दौरान राजेसुलतानपुर पुलिस टीम, नगर पंचायत के कर्मचारी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

🚦 पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

प्रशासन की ओर से इससे पहले अकबरपुर और सहरजादपुर क्षेत्र में भी अवैध अतिक्रमण हटवाया गया था, जिससे कुछ हद तक जाम की समस्या से राहत मिली है। हालांकि अभी भी जिले के कई बाजारों में यातायात व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता बताई जा रही है।

प्रशासन का कहना है कि आमजन को जाम से निजात दिलाना और यातायात व्यवस्था सुचारु करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

Share This Article
Follow:
मेरे बारे में (About the Reporter) नाम: Vijay पद: स्थानीय समाचार संवाददाता (Local News Reporter) कार्य क्षेत्र: अम्बेडकर नगर एवं आसपास के जिले, उत्तर प्रदेश Vijay एक स्वतंत्र और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले स्थानीय समाचार संवाददाता हैं। वे अम्बेडकर नगर जिले से जुड़ी प्रशासनिक, सामाजिक, विकासात्मक और जनहित की खबरों को निष्पक्ष, संतुलित और तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करते हैं। उनकी रिपोर्टिंग आधिकारिक बयानों, प्रत्यक्ष जानकारी और सत्यापन पर आधारित होती है।
Leave a Comment