अंबेडकरनगर। जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कर्तोरा गांव में शुक्रवार देर रात गन्ने के खेत में अचानक लगी भीषण आग से लगभग 15 से 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 50,000 रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका था।
सूचना के अनुसार, गांव निवासी अवनीश वर्मा के खेत में देर रात आग लग गई। खेत से उठती लपटें देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और मिट्टी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, और साथ ही पुलिस टीम को भी सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
एक युवक को पकड़ा गया, लेकिन निकला विक्षिप्त
ग्रामीणों ने मौके से एक युवक को पकड़ लिया था, जिसे संदिग्ध माना जा रहा था। हालांकि जांच के दौरान पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ (विक्षिप्त) है।
कारण अस्पष्ट, जांच जारी
मरैला चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि,
“पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है और वह कुछ बता नहीं पा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”
इस घटना के बाद गांव में गन्ना किसानों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
दुष्यंत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट — अंबेडकरनगर पोस्ट।



