Ambedkar Nagar News:- अंबेडकरनगर जिले के बरियावन बाजार में स्थित एक टेलर की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
संगम टेलर्स में सबसे अधिक नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरियावन बाजार में स्थित संगम टेलर्स की दुकान में देर रात अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। आग की लपटों ने देखते ही देखते दुकान में मौजूद सिलाई किए हुए कपड़े, मशीनें और अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया।
दुकानदार फागुराम ने बताया कि
“आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान खोलने के लिए बैंक से लोन लिया था, अब पूरा सामान जल जाने से काफी परेशान हूं।”
आसपास की दुकानों को भी नुकसान
आग ने पास ही स्थित आदित्य टेलर्स की दुकान को भी प्रभावित किया, जहां लगभग दो हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा पास की सीखनर पैथ लैब में भी करीब दो हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में अचानक उठी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दुकानें जलकर खाक हो गईं।
सुबह मिली घटना की जानकारी
पीड़ित दुकानदार फागुराम ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उनकी दुकान में भीषण आग लग गई और सारा सामान नष्ट हो गया।
प्रशासन से मुआवजे की मांग
दुकानदार ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है, ताकि वह फिर से अपनी रोज़ी-रोटी शुरू कर सके। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट — दुश्यंत कुमार, अम्बेडकरनगर पोस्ट