Ambedkar Nagar News Abhishek Sarayu River: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जिले के जहाँगीरगंज थाना अंतर्गत इसौरी नसीरपुर गांव के पास सरयू नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। लगभग 6 घंटे के सघन सर्च ऑपरेशन के बाद युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। यह घटना केवल एक मौत नहीं है, बल्कि एक परिवार के उस इकलौते चिराग के बुझने की दास्तां है, जिसके सहारे बूढ़े माता-पिता का भविष्य टिका था।
दोपहर 12 बजे शुरू हुआ मौत का तांडव – Ambedkar Nagar News Abhishek Sarayu River
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पतरभार गांव के निवासी जगदीश का बेटा अभिषेक आज मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे इसौरी नसीरपुर गांव के पास सरयू नदी के तट पर पहुँचा। चश्मदीदों के अनुसार, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अभिषेक ने उफनती सरयू नदी की धारा में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत जहाँगीरगंज पुलिस को सूचना दी गई। Ambedkar Nagar News Abhishek की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।
कड़कती ठंड और जांबाज गोताखोरों का साहस
अभिषेक के नदी में कूदने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची, लेकिन कड़ाके की ठंड और नदी की गहराई देख हर कोई सहम गया था। ऐसे में मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय गोताखोरों ने अपनी जान की परवाह नहीं की। इसौरी नसीरपुर गांव के धर्मेंद्र माजी, राज माजी, रत्ती लाल माजी और मंसूरगंज के अजीत माजी ने इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में सरयू की धारा में गोता लगाया।
पुलिस ने नाव और स्टीमर के जरिए जाल डलवाया। लगभग 6 घंटे तक चले इस ‘युद्धस्तर’ के अभियान के बाद शाम को अभिषेक का शव बरामद किया जा सका। स्थानीय तैराकों और ग्रामीणों की मेहनत की हर कोई सराहना कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर शव को बाहर निकाला।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल
अभिषेक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी तीन बहनें हैं, जिनके सिर से भाई का साया हमेशा के लिए उठ गया है। जैसे ही शव नदी से बाहर आया, परिजनों की चीख-पुकार से पूरा घाट गूंज उठा। माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि अभिषेक घर का लाडला था और उसकी इस तरह अचानक मौत ने सबको तोड़कर रख दिया है। Ambedkar Nagar News Abhishek मामले के बाद पतरभार गांव में आज किसी के घर चूल्हा नहीं जला।
पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर अभिषेक ने इतना आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और परिस्थितियों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
