Ambedkar Nagar News: भाजपा के जिला महामंत्री के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

rojgro101@gmail.com
2 Min Read

अंबेडकरनगर।
भाजपा के जिला महामंत्री सुरेश कनौजिया के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना टांडा कोतवाली क्षेत्र के आदर्श जनता चौराहा, छज्जापुर दच्छनी मोहल्ले की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भाजपा नेता सुरेश कनौजिया अयोध्या से लौटकर टांडा स्थित आदर्श जनता चौराहे पहुंचे थे। इसी दौरान रुपये के लेनदेन को लेकर उनकी मुकेश मौर्य से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर मुकेश ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से सुरेश कनौजिया को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकेश मौर्य सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यम्बक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता टांडा कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान थाने परिसर में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई।

भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कनौजिया ने बताया कि वह रुपये के लेनदेन के संबंध में आरोपी मुकेश से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक उस पर हमला कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

(दुशांत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट — अंबेडकरनगर पोस्ट)

Share This Article
Leave a Comment