Ambedkar Nagar News:- SIR सर्वे में तेजी लाने के निर्देश, डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

rojgro101@gmail.com
16 Min Read
Ambedkar Nagar News

अंबेडकरनगर। जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR ) अभियान की धीमी प्रगति को देखते हुए प्रशासन हर स्तर पर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को नरेंद्र देव इंटर कॉलेज प्रांगण में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अभियान को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला, SDM जलालपुर राहुल गुप्ता, तहसीलदार गरिमा भार्गव, बड़ी संख्या में बीएलओ, राज्य कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल हुए।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर दी गई विस्तृत जानकारी

SDM राहुल गुप्ता ने SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया को बिंदुवार समझाया। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरते समय विशेष सावधानी बरतें।

  • फॉर्म के नीचे मतदाता स्वयं या घर के वयस्क मुखिया (जैसे माता, पिता, दादा, दादी) के हस्ताक्षर होने अनिवार्य हैं।
  • चाचा, ताऊ, भाई आदि के हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे।

डीएम का स्पष्ट निर्देश — समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरा हो काम

डीएम अनुपम शुक्ला ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।
उन्होंने कई क्षेत्रों—सिसारा, सोहगुपुर, वाजिदपुर, गौरा, महमदपुर आदि—में फॉर्म फीडिंग की धीमी रफ्तार पर नाराज़गी भी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए

डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर धारा 32 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

डीएम ने दिए आंकड़े

जिलाधिकारी ने बताया कि—

  • अब तक लगभग 2.5 लाख फॉर्म का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।
  • जिले में कुल 18 लाख वोटर हैं।
  • प्रतिदिन लगभग 1,80,000 फॉर्मों का संग्रह और डिजिटाइजेशन कराना आवश्यक है।

जनता और अधिकारियों से अपील

डीएम ने अंबेडकरनगर की जनता से अपील की कि SIR फॉर्म जल्द से जल्द भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
साथ ही基层 स्तर पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर प्रत्येक वार्ड और ग्रामसभा का सटीक सत्यापन करें।

उन्होंने कहा—
SIR का कार्य चुनाव आयोग भी समीक्षा कर रहा है, इसलिए इसे समय पर पूरा करना बेहद आवश्यक है।


खबरों के लिए जुड़े रहिए अंबेडकरनगर पोस्ट के साथ।

Share This Article
Leave a Comment