Ambedkar Nagar News:- बाग में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

rojgro101@gmail.com
1 Min Read

अंबेडकरनगर। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में गुरुवार को एक युवक का शव बाग में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, बगल में एक काले और लाल रंग की पल्सर बाइक (नंबर UP50 DD 37787) खड़ी मिली, जिसकी चाबी बाइक में ही लगी थी।

प्राथमिक जांच के बाद मृतक की पहचान राज कमल उर्फ बंटी (24 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामजी यादव, निवासी हंसापुर गांव, थाना ऐरोला, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर अत्यधिक खून फैला हुआ था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की मौत हादसे, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई है।


अंबेडकरनगर की ऐसी ही स्थानीय खबरों के लिए ‘अंबेडकरनगर पोस्ट’ से जुड़े रहें।
📍 रिपोर्ट – दुसेनत कुमार, अंबेडकरनगर पोस्ट।

Share This Article
Leave a Comment