Ambedkar Nagar News

Ambedkar Nagar News: देहरात युवाओं ने पेश की मानवता की मिसाल, भटके युवक को परिवार से मिलाया

अंबेडकरनगर। जिले में एक बार फिर मानवता का उदाहरण देखने को मिला है। देहरात के युवाओं ने दो दिन से लापता युवक को उसके परिवार से मिलाकर समाज के लिए एक मिसाल कायम की है।

मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के मथुरा रसूलपुर गांव का है। यहां के निवासी अच्छे लाल निषाद के पुत्र किसन निषाद 6 नवंबर की शाम से घर से गायब थे। परिजन लगातार उनकी तलाश में जुटे थे।

8 नवंबर की शाम किसन निषाद सम्मनपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर सुल्तानगंज में भटकते हुए मिले। इस दौरान स्थानीय निवासी फरहान अब्बास, हसन अब्बास, तालिब अब्बास और अन्य ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए उन्हें अपने घर ले जाकर भोजन, कपड़े और देखभाल की व्यवस्था की।

युवाओं ने देर रात इस संबंध में अंबेडकरनगर पोस्ट को सूचना दी, जिसके बाद परिवारजनों से संपर्क कराया गया। सूचना मिलते ही किसन निषाद के परिजन दाऊदपुर गांव पहुंचे और अपने बेटे को सकुशल देखकर भावुक हो उठे। पिता रामनारायण निषाद ने बेटे को गले लगाकर राहत की सांस ली।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक परिजन नहीं पहुंचे थे, तब तक गांववालों ने किसन के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की थी। युवक को घर पहुंचाने में फरहान अब्बास, हसन अब्बास, तालिब अब्बास सहित कई ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

युवाओं ने अंबेडकरनगर पोस्ट का भी धन्यवाद व्यक्त किया कि उनकी मदद से परिवार को सूचना समय पर मिल सकी।

अंबेडकरनगर जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए हमारे पेज को फॉलो करना न भूलें।

दुष्यंत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट — अंबेडकरनगर पोस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *