Ambedkar Nagar News: पिता और चाचा को गोली मारने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार, असलहा बरामद नहीं

rojgro101@gmail.com
2 Min Read

अंबेडकरनगर। जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कादीपुर गांव में बीते रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को पिता और चाचा को गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि, पुलिस को अब तक घटना में प्रयुक्त असलहा (हथियार) बरामद नहीं हो सका है।

घटना में घायल पिता रामनारायण और चाचा ओमनारायण का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जमीन विवाद के चलते यह वारदात हुई थी।


🔹 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित रामनारायण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पुत्र प्रिंस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
वारदात के बाद आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार प्रयासों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक बरामद की है।

हालांकि, पुलिस अभी तक गोली चलाने में इस्तेमाल असलहा बरामद करने में सफल नहीं हो पाई है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर की टीम जांच में जुटी हुई है।


🔹 अधिकारियों का बयान

डिप्टी एसपी प्रदीप चंदेल ने बताया कि,

“मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।”


अंबेडकरनगर की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए ‘अंबेडकरनगर पोस्ट’ को फॉलो करें।
📍 रिपोर्ट – दुश्यंत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट, अंबेडकरनगर पोस्ट।

Share This Article
Leave a Comment