Ambedkar Nagar News : बुनकरों को मिलेगी राहत, योगी सरकार फिर करेगी ‘फ्लैट रेट योजना 2023’ की समीक्षा

rojgro101@gmail.com
2 Min Read

अम्बेडकरनगर।
प्रदेश के बुनकरों के हित में योगी सरकार ने एक बार फिर अटल बिहारी पावर लूम विद्युत फ्लैट रेट योजना 2023 की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। यह फैसला लगातार मिल रही बुनकरों की शिकायतों और सुझावों को देखते हुए लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बिजली विभाग और हस्तकरघा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पूरे प्रदेश में पावर लूम कनेक्शन धारकों का पुनः सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के आधार पर योजना में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे ताकि बुनकरों को वास्तविक राहत मिल सके।

सरकार द्वारा अब तक लगभग 870 करोड़ रुपये बुनकरों की सहायता के लिए जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके, कई बुनकर योजना को लेकर असंतोष जता रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि “अगर जरूरत पड़ी तो बजट बढ़ाकर योजना में सुधार किया जाएगा।”

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2023 तक की बकाया राशि पुराने 2006 की फ्लैट रेट योजना के अनुसार ली जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि बिजली विभाग के अधिकारी पुराने बिलों के आधार पर किसी बुनकर को परेशान न करें और किसी का कनेक्शन न काटा जाए।

जिन बुनकरों ने अप्रैल 2023 से अब तक बिल जमा नहीं किया है, उन्हें विभाग द्वारा एकमुश्त या किस्तों में भुगतान का विकल्प दिया जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

यह फैसला अम्बेडकरनगर समेत पूरे प्रदेश के हजारों बुनकरों के लिए राहत की खबर लेकर आया है।

दुष्यंत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट — अंबेडकरनगर पोस्ट।

Share This Article
Leave a Comment