अंबेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के महुलिया के पास गुरुवार रात लगभग दस बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान आजमगढ़ जनपद के भीमलपुर पवई निवासी अनूप यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
20 नवंबर की रात करीब 10 बजे अनूप यादव और उनके साथी विवेक राजभर बाइक से बारात में शामिल होने अंबेडकरनगर आए थे। इसी दौरान देर रात अनूप के भाई रामरूप के मोबाइल पर सूचना मिली कि अनूप का एक्सीडेंट हो गया है और उसे नकपुर स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां अनूप का शव सड़क किनारे पड़ा था और कोई भी मौजूद नहीं मिला। इस पर रामरूप ने कटका थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके भाई की साजिश के तहत हत्या की गई है और मामले को दुर्घटना बताकर भटकाने की कोशिश की गई है।
पुलिस का पक्ष
पुलिस के अनुसार, मौके पर पड़ताल में यह मिला कि दोनों युवक कथित रूप से नशे में थे और बाइक तेज रफ्तार में थी। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अनूप की मौत हाईवे (पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे) पर गड्ढे में गिरने से हुई होगी। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी।
थानाध्यक्ष बोले
कटका थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिल गई है।
“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और अन्य गतिविधियों की जांच की जा रही है।”
जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। परिवारजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी।