अम्बेडकरनगर।
जालालपुर नगर पालिका में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जारी विवाद अभी थमा भी नहीं था कि गुरुवार को नगर पालिका परिसर एक बार फिर हंगामे का केंद्र बन गया। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और अवर अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
वायरल ऑडियो में एक कथित ईंट निर्माता द्वारा नगर पालिका से जुड़े कुछ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कमीशन दिए जाने का दावा किया गया है। हालांकि, अम्बेडकर नगर पोस्ट इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही इसकी सत्यता की आधिकारिक पुष्टि हुई है।
वायरल ऑडियो ने बढ़ाया विवाद
वायरल रिकॉर्डिंग में निर्माण कार्यों में प्रयुक्त ईंटों, आईएसआई मार्का, कथित कमीशन और ठेकेदारों की भूमिका को लेकर बातचीत होने का दावा किया जा रहा है। इसी ऑडियो के आधार पर नगर पालिका में भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के आरोप तेज हो गए हैं।
सभासदों का फूटा गुस्सा
इन आरोपों को लेकर नगर पालिका परिषद परिसर में सभासदों का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं सभासद प्रतिनिधि देवेश मिश्रा के नेतृत्व में कई सभासद नगर पालिका पहुंचे और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख सभासदों में—
- आशी सोनी
- रमेश मौरे
- बेचन पांडे
- इसरार अहमद
- साधु यादव
- शुभम जैसवाल
सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
सभासदों का आरोप है कि अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही विस्तारित वार्डों में मूलभूत सुविधाएं दिए बिना हाउस टैक्स लगाए जाने, एक ही मकान पर कई-कई रसीदें काटे जाने और देरी पर अतिरिक्त वसूली की धमकी देने जैसे आरोप भी लगाए गए।
अधिशासी अधिकारी ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं इस पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि लगाए गए सभी आरोप राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन नियमानुसार कार्य कर रहा है और किसी भी अनियमितता के आरोप में सच्चाई नहीं है।
नोट: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो, सार्वजनिक बयानों और घटनाक्रम पर आधारित है। वायरल ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। संबंधित पक्ष का पक्ष आने पर उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
