डीबीईओ कार्यालय में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन
अम्बेडकरनगर।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कन्यादान योजना के अंतर्गत शनिवार को एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योजना से लाभान्वित आठ शिक्षकों को उनकी बेटियों के विवाह हेतु ₹55,000-₹55,000 का चेक प्रदान किया गया।
चेक वितरण का कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभागार में आयोजित हुआ, जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सलीश कुमार पटेल एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी सुश्री शरिता लिधोरिया के कर-कमलों द्वारा लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए।
👥 कार्यक्रम में मौजूद रहे पदाधिकारी
इस अवसर पर टीम के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चनिल वर्मा, आईटी सेल प्रभारी इमरान नवाब, अयोध्या मंडल संयोजक शैलेंद्र यादव, जिला संयोजक लालचंदर यादव, जिला प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश तिवारी, जिला सह-संयोजक एवं कन्यादान प्रभारी विपिन कुमार, सह-संयोजक सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
🧾 इन शिक्षकों को मिला कन्यादान योजना का लाभ
- राजनाथ
- विद्यावती देवी
- अवशेष कुमार
- शिवशरण शर्मा
- शकुंतला त्रिपाठी
- राम सुरेश
- अनिरुद्ध कुमार सिंह
- विनय कुमार सिंह
कार्यक्रम का संचालन जिला सह-संयोजक श्याम सिंगार यादव द्वारा किया गया।
🤝 301 परिवारों तक पहुंची सहायता
टीम के पदाधिकारियों ने बताया कि कन्यादान योजना के तहत 301 परिवारों के लिए सहयोग अभियान चलाया गया, जिसमें अम्बेडकरनगर से 8 शिक्षक पात्र पाए गए। सभी लाभार्थियों को शिक्षकों के सहयोग से प्रति परिवार ₹55,000 का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम आगे भी शिक्षकों और उनके परिवारों के हित में ऐसे सामाजिक और सहयोगात्मक कार्य करती रहेगी।
