अंबेडकरनगर। जिले में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के संदेश को लेकर शुरू हुई “लीन एयर–ग्रीन एयर मैराथन” का पहला दिन आज जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद रितेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🌱 मैराथन का उद्देश्य: प्रदूषण पर नियंत्रण और जनजागरूकता
पूर्व सांसद रितेश पांडे ने बताया कि हर वर्ष दिवाली के बाद धान की कटाई के समय पराली जलाने और ठंड के मौसम में कचरा जलाने से वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ जाता है। इससे वातावरण में PM 2.5 और PM 10 जैसे हानिकारक कण फैलते हैं, जो विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और नवजातों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं।
उन्होंने कहा कि इसी समस्या को देखते हुए “लीन एयर–ग्रीन एयर” अभियान के तहत यह मैराथन आयोजित की जा रही है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके कि पराली और खुले में कचरा न जलाएं, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में योगदान दें।
🏃♂️ अभियान का विस्तार और आगामी कार्यक्रम
मैराथन का आयोजन जलालपुर, कटैरी, घुशायंगंज, अकबरपुर सहित कई क्षेत्रों में किया जाएगा।
कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलेगा, जिसमें अंतिम चरण में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
रितेश पांडे ने बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों में अंबेडकरनगर में पराली जलाने के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है, जो इस अभियान की सफलता को दर्शाता है।
🎖️ इनाम और प्रोत्साहन
इस मैराथन प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं —
- पुरुष वर्ग के लिए ₹51,000
- बालिका वर्ग के लिए ₹51,000
- साथ ही ₹45,000 मूल्य का सोलर इन्वर्टर
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से भी युवा बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं।
🗣️ युवाओं से अपील
पूर्व सांसद ने युवाओं से अपील की —
“युवा आगे आएं, भाग लें और अपने गांव-क्षेत्र में यह संदेश पहुंचाएं कि पराली जलाना बंद करें। पराली को एंटी-पीसी प्लांट में दिया जा सकता है, जिससे आमदनी का साधन भी बन सकता है। फिटनेस और जनजागरूकता — दोनों को एक साथ लेकर चलना ही इस अभियान का उद्देश्य है।”
📅 आगामी कार्यक्रम
- 5 नवंबर: टांडा में मैराथन का आयोजन
- 14 नवंबर: समापन समारोह
रितेश पांडे ने कहा कि इस वर्ष प्रतिभागिता केवल अंबेडकरनगर जनपद तक सीमित है, लेकिन आगे चलकर इसे अन्य राज्यों के प्रतिभागियों के लिए भी खोला जा सकता है।
ब्लॉक प्रमुख परम गौरव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और फिटनेस के संदेश के साथ दौड़ लगाई।
दुश्यंत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट — अंबेडकरनगर पोस्ट
Creadit By दुश्यंत कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट — अंबेडकरनगर पोस्ट



