Ambedkar Nagar News:
अंबेडकरनगर पुलिस ने तकनीक और सतर्कता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। मोबाइल रिकवरी सेल और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सिर्फ एक महीने के भीतर 116 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹19,14,000 बताई जा रही है।
इन सभी मोबाइलों को उनके असली मालिकों को पुलिस अधीक्षक अविजीत आर. शंकर ने स्वयं सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा —
“मोबाइल रिकवरी सेल ने लगातार सर्विलांस के जरिए इन मोबाइलों को ट्रेस किया और सकुशल बरामद कर मालिकों को सौंपा है।”
🔎 सर्विलांस की मदद से मिली सफलता
पिछले एक महीने में जिले के विभिन्न हिस्सों से मोबाइल चोरी या गुम होने की कई शिकायतें सामने आई थीं। पुलिस ने इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मोबाइलों को सर्विलांस पर डालकर लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद अलग-अलग स्थानों से बरामदगी की गई।
🤝 जनता की सहभागिता से आसान हुई बरामदगी
एसपी ने बताया कि कई ऐसे मोबाइल भी बरामद किए गए जिन्हें लोगों ने सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर मिलने के बाद नजदीकी थाने या 112 हेल्पलाइन पर सूचना देकर जमा कराया था। पुलिस ने ऐसे सभी मोबाइल भी उनके असली मालिकों तक पहुंचाए।
👮♂️ कार्यक्रम में हुआ वितरण
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अविजीत आर. शंकर ने मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे और मोबाइल रिकवरी सेल की टीम को सराहना पत्र देकर प्रोत्साहित किया। मौके पर जिले के कई पुलिस अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
📢 एसपी ने जनता से की अपील
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की स्थिति में तुरंत थाने या 112 नंबर पर सूचना दें, ताकि जल्द कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी मोबाइल रिकवरी सेल इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी।
News Creadit By Ambedkar Nagar Post