(Ambedkar Nagar News:) अंबेडकरनगर, सोमवार।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के रहिमपुर गांव में सोमवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। यह मामला वर्ष 2011 से कृष्ण कुमार और छोटे लाल उर्फ अच्छे लाल तिवारी के बीच चल रहे भूमि विवाद से संबंधित था।
एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन इस प्रकरण पर फैसला आने के बाद उपजिलाधिकारी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए गेट हटवाकर मार्ग को पुनः सुचारु कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
प्रशासन के अनुसार, पीड़ित पक्ष आबादी क्षेत्र की ओर आने-जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करता था। हाल ही में विवादित पक्ष द्वारा रास्ते में दीवार खड़ी कर दी गई थी, जिससे पीड़ित परिवार का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। इस पर पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई थी।
मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि विवादित स्थल पर पहले से ही धारा 133 के अंतर्गत न्यायालय का आदेश जारी था, जिसे जिला न्यायालय द्वारा भी पुष्ट किया गया। उसी न्यायिक आदेश के अनुपालन में प्रशासन ने मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, ताकि पीड़ित पक्ष को राहत मिल सके।
हालांकि प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी यह मामला चर्चा में बना हुआ है। दोनों पक्षों ने कैमरे पर अपने-अपने दावे किए। बुलडोजर कार्रवाई का सामना करने वाले छोटे लाल उर्फ अच्छे लाल तिवारी ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा —
“हमारे पुराने रास्ते को जबरन बंद किया गया है। प्रशासन हमारी बात नहीं सुन रहा है। हमारा पुश्तैनी रास्ता था, जिसे अब बंद कर दिया गया।”
वहीं, उपजिलाधिकारी जलालपुर राहुल गुप्ता ने स्पष्ट किया कि —
“इस पूरे मामले की जांच जिला न्यायालय द्वारा की जा चुकी है। कार्रवाई केवल न्यायालय के आदेश के पालन में की गई है।”
अंबेडकरनगर की हर अपडेट के लिए बने रहिए — अंबेडकरनगर पोस्ट के साथ।



