Ambedkar Nagar News

Ambedkar Nagar News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान में दो महिलाओं की सोने की चेन चोरी, चहोड़ा घाट पर मचा हड़कंप

अंबेडकरनगर। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा घाट पर हजारों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर दो महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, बसखारी पूर्वी चौराहा निवासी गीता पत्नी गौरी शंकर स्नान कर रही थीं, तभी किसी ने उनके गले से करीब ₹50,000 मूल्य की सोने की चेन उड़ा ली। वहीं, गुरदासपुर बरियावन निवासी उषा देवी की चेन भी स्नान के दौरान चोरी हो गई।

महिलाओं ने तुरंत घटना की सूचना मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दो-तीन संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि, अभी तक चोरी गई चेन का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

घाट पर भारी भीड़ के बीच हुई इस वारदात से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

(Report: Tushen Kumar, Ambedkar Nagar Post)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *