Ambedkar Nagar News

Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान जाते समय सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

अंबेडकरनगर जिले के जहागीरगंज थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्नान करने जा रही एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, आदमपुर गांव निवासी मनीष पांडे बुधवार को अपनी मां बिंदू देवी को बाइक पर बैठाकर सरीव नदी के रामबाग घाट पर स्नान के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे एनवा चरहिया मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लदी ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बिंदू देवी का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक, जो एनवा गांव का ही निवासी बताया जा रहा है, वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र मनीष पांडे ने आरोपी ट्रक चालक अनवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

थाना अध्यक्ष अजब प्रताप ने बताया कि मामले में गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

गांव में इस घटना से मातम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *